Modinagar | पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी भी हुई। एक पक्ष ने कई राउंड ताबड़तोड फायरिंग भी की। पैर में गोली लगने से एक युवक घायल भी बताया जा रहा है। मारपीट का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
तिबड़ा मार्ग पर मंगलवार को एक युवक पैदल जा रहा था। जब वह तिबड़ा मार्ग की गली नम्बर पांच के सामने पहुंचा तो अचानक बाइक पर आधा दर्जन से अधिक युवक आए और अचानक हमला कर दिया। देखते ही देखते ही दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। इतना ही नहीं बाइक पर आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। बीच बाजार अचानक हुई फायरिंग से अफरा तफरी का माहौल बन गया। अपनी अपनी जान बचाने के लिए लोग अपनी अपनी दुकान के अंदर चले गए। पैर में गोली लगने से एक युवक घायल बताया जा रहा है। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन मारपीट होती रहती है।
फायरिंग होने की सूचना पर मोदीनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब इस बारे में एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने बताया कि आर्यन, शिवम के अलावा 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।