Modinagar
सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाली प्रसिद्व सामाजिक संस्था सर्व समाज गणेश पूजा समीति द्वारा गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर देशहित में रक्तदान कर पुण्य कमाया।
मोदीनगर की गोविन्दपुरी स्थित हरमुखुपरी कॉलोनी में श्री हनुमान मंदिर के निकट सर्व समाज गणेश पूजा समीति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। इस दौरान युवक व महिला रक्तदानियों ने भारी संख्या में देशहित में रक्तदान कर रक्तदानी होने का गौरव प्राप्त किया। शिविर के उपरान्त रक्तदानियों को संस्था की ओर प्रशिस्त पत्र व महत्वूपर्ण भूमिका निभाने वाले सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन में अमित चौधरी, अक्षय, निशंात, प्रभाकर भंड़ारी उर्फ सोनू भंड़ारी, इट्टू उर्फ नेताजी, डॉ0 कमल गुप्ता, दीपक, काके, संदीप चौहान, चुन्नू, संजीव चौधरी, अक्षय गुजरन आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। आरके चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम व रोहित कंसल आदि मौजूद रहें।