Modinagar | 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पवॉर के निर्देशनव डॉ0 केएन मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडेट कॉर्पस दिवस मनाने के अनुक्रम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद की टीम के द्वारा डॉ0 संदीप पवार के मार्गदर्शन में डॉ0 विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, पल्लवी चौहान, विपुल पाण्डेय आदि द्वारा संपन्न कराया गया। रक्तदान शिविर में वाहिनी के सूबेदार अमरित बहादुर सिंजाली, नायब सुबेदार सरदार सिंह, सीटी ओएसआरएम ज्योति सचदेवा, एन सीसी कैडेट्स अर्पित शर्मा, तुषार चौधरी, मोहम्मद साकिब, राहुल राठी, आकाश आदि द्वारा 23 यूनिट ब्लड डोनेट कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का काम किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार अमृत बहादुर सिंजाली, सुबेदार विक्रम, नायब सुबेदार सरदार सिंह, अनुराग गुप्ता, ज्योति सचदेवा, हवलदार बृजमोहन, मोहिंदर रस्याल, फूरबा शेरपा, टिकल कार्की, पवन कुमार, हर्ष, यस शर्मा, लक्ष्य, विनीत, दिशांत आदि का विशेष सहयोग रहा।