Disha Bhoomi

Modinagar | श्रीमती सुचेता सिंह ब्लॉक प्रमुख की पुत्री संचिता चौधरी का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से प्राथमिक विद्यालय लतीफपुुर तिबड़ा में मनाया गया जहां पर पहुंचकर स्वमं प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के साथ उन्होंने प्रत्येक छात्र छात्राओं को चित्रकारी हेतु किताबे एवं रंग चॉकलेट बांटकर मनाया उनकी पुत्री गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 4 में पढ़ती है यह बात आश्चर्य करने वाली है एक संपन्न परिवार होने के बावजूद भी वह अपनी पुत्री को सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कराती हैं इस बारे में जब सुचेता सिंह से बात की तो उनका कहना है कि अगर प्रत्येक जनप्रतिनिधि या अधिकारी अपने कम से कम एक बच्चे को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाएं तो उनकी दशा सुधारने में ज्यादा समय नहीं लगेगा मैं स्वयं अपनी पुत्री की पी टी एम में आती हूं साथ ही समय-समय पर पहुंचकर उसके शिक्षा के बारे में अन्य कोई की सुविधाओं के बारे में जायजा लेती रहती हूं क्योंकि मेरी पुत्री मेरे अपने ग्राम तिबड़ा के प्राथमिक विद्यालय में ही पड़ती है तो मेरा लगाओ इस प्राथमिक विद्यालय से और बढ़ जाता है इसलिए मैं निर्णय लिया कि उसका जन्मदिन भी प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों के साथ ही मनाओं इस मौके पर आशीष चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य स्कूल की प्रधानाध्यापिका विकी जैन विक्की जैन नीरज रीना चौधरी अर्जुन मुनेंद्र संजीव धर्मेंद्र विपिन आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *