आज दिनांक 09.01.2021 को माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी के द्वारा ,मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पूठरी ,ग्राम सुहाना एवं ग्राम नंगला आंक्खू में सामाजिक समरसता अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया ।
ग्राम वासियों ने विधायक जी के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा विधायक जी ने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।साथ ही साथ विधायक जी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं जनहित में लागू की गई हैं जिससे उनको सीधा लाभ मिल सके।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

तथा उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा की ब्लॉक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाले पोषण आहार को महिलाएं जरूर लें सरकार द्वारा इस पर अधिक धनराशि खर्च की जाती है ।गर्भवती महिलाओं को यह पोषण आहार जरूर लेना चाहिए जिससे बच्चे का पूर्ण विकास हो सके ।तथा यह भी बताया कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों पर भी बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है ,अतः आप सभी को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए ।कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जो समाज में पीछे छूट गए हैं ,उनके लिए सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत अच्छी कल्याणकारी योजना आई है ,जिसकी जानकारी आप ब्लॉक से ले सकते हैं।
हमारी सरकार की यह बहुत ही अच्छी बात है कि जो भी योजना सरकार शुरू करती है उसको अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का पुरजोर से प्रयास किया जाता है ।हम सभी का यही मानना है कि समाज में हमेशा समरसता बनी रहनी चाहिए गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को बिना भेदभाव किए सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए यही हमारी सरकार की सोच है।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

इस अवसर पर मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष श्री विपिन त्यागी, योगेंद्र जी ,योगेश ,वेद प्रकाश जी , रोहतास ,संजय ,जोगेंद्र ,अजय ,नीरज ,राजपाल बूथ अध्यक्ष, सुशील त्यागी ,शाहबुद्दीन, कनक सिंह जी ,नरेंद्र ,राजवीर ,महेश, हरिओम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *