मोदीनगर
तहसीलदार व लेखपाल की मनमानी सहित अन्य मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि तहसील में बिना सुविधा शुल्क दिए कोई काम नहीं होता है। उन्होने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भी दिया। भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ,युवा जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ,जिला प्रभारी मनोज तेवतिया के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एकत्र होकर मंगलवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। राजवीर सिंह ने कहा कि मोदीनगर तहसील में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा है। तहसीलदार किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है। राजस्व रिकार्ड में हुई छोटी मोटी गलती को ठीक कराने में सालों का समय लगता है और सुविधा श्ुाल्क देना पड़ता है अलग से। उनका आरोप है कि मोदीनगर तहसील में किसान का कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं हो रहा है। भाकियू पदाधिकारियों ने अपनी नौ सुत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि ज्ञापन में दी गई मांग जल्द पूरी ना हुई तो बडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर इस मौके पर ग्राम अध्यक्ष प्रिंस त्यागी ,अलका चौधरी ,आशु चौधरी ,अंकुर त्यागी ,पुनीत त्यागी ,मोहित त्यागी ,प्रमोद त्यागी ,जितेन्द्र शर्मा ,सोवित शर्मा ,विपिन चौधरी मौजूद रहे।