कोरोना महामारी दूसरी लहर से मुंबई शहर की स्वास्थ्य सुविधाएँ चरमरा गई हैं। आम नागरिक बेबस सा महसूस कर रहा है। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में कई सकारात्मक बातें शहर के जिंदादिली का एहसास कराती हैं। इसी कड़ी में ऑक्सीजन मैन के नाम मशहूर हो गए भाजपा नेता मुरजी पटेल के सामाजिक कार्यों के कारण सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

मुरजी पटेल की सामाजिक संस्था जीवन ज्योत प्रतिष्ठान के द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ ज़ारी जंग में एक वॉर रूम स्थापित किया गया है । इसके अन्तगर्त आम नागरिकों के लिए 24 घंटे की हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। कोरोना के मरीजों को सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराने में संस्था मदद करती है। जरूरतमंद होम कोरोन्टाइन मरीजों के ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीनों द्वारा ऑक्सीजन देने का कार्य किया जा रहा है। अब तक सैकड़ो मरीजों की जान इन मशीनों के द्वारा बचाई गई है। नॉन कोविड के मरीजों को अलग से एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है।

संस्था का अगला लक्ष्य अंधेरी पूर्व के लगभग 350 रिहायशी इमारतों में ऑक्सिमिटर, थर्मल स्क्रीनिंग गन, व्हील चेयर, सेनिटाइजर लिक्विड व छिड़काव मशीन देना है। इसके अलावा दस हजार परिवारों में वेपोराइजर मशीन वितरित किये जायेंगे । इन कार्यों शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस के हाथों से किया गया है। देवेंद्र फडवणीस ने कहा कि मुरजी पटेल उनके सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। महामारी के दौरान हेल्प लाइन नंबर जारी कर के कई सेवा कार्यों को संचालित करना साहस का कार्य है।
गौरतलब है कि मुरजी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘टिकात्सोव’ के अन्तगर्त अब तक 4000 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दिलाने में सहायता की है।

संस्था के कार्यकर्ता अंधेरी ईस्ट के सभी इमारतों, बस्तियों, सार्वजानिक शौचालय, बस डेपो, बस स्टॉप, सार्वजानिक वाहनों का छिड़काव कर कोरोना के संक्रमण के फ़ैलने से रोकने में प्रयासरत हैं।

पिछले 1 वर्षों से मुरजी पटेल ने कोरोना महामारी के दौरान मास्क का वितरण, भोजन की व्यवस्था, अनाज वितरण, आर्सेनिक अल्बम का वितरण और रोज़गार दिलाने जैसे कई जनसेवा का कार्य कर रहे हैं।हजारों की संख्या में कान की श्रवण मशीन, छड़ी, वॉकर और व्हील चेयर वितरीत किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *