Modinagarकोरोना काल में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कोरोना योद्वा का भाजपा की कई बड़ी हस्तियों ने जोरदार स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह व शाल भेट करते हुऐ उनके कोरोना काल के कार्य की जमकर प्रशंसा की।
हरमुखपुरी काॅलोनी स्थित कर अधिवक्ता रो0 अरूण राघव के कार्यालय पर आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम के अन्तर्गत कोरोना काल में समाज के प्रति समर्पण के साथ अग्रणी भूमिका निभाने वाले अनलजीत सिंह का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राघव, वयोवृद्व भाजपा नेता दर्शन लाल मेंहदीरत्ता, विश्वबन्धु सचदेवा, सुरेन्द्र जैन, आनन्द गोयल व डोरी सिंह वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फूल माला पहनाकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राघव ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार अनलजीत सिंह ने मानवता की सेवा की है, वह समाज मे एक मिशाल है, उससे अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह हमारा दायित्व बनता है कि समाज के ऐसे सच्चें सिपाहियो का उत्साहवर्धन होता रहे। ऐसा विचार कर ही आज अनलजीत सिंह को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वयोवृद्व भाजपा नेता दर्शन लाल मेहंदीरत्ता व विश्वबन्धु सचदेवा ने अनलजीत सिंह द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। अनलजीत सिंह ने अपने सम्मान के लिए भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बुजुर्गो के आशीर्वाद से ही उन्हे समाज के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ0 अनिला सिंह आर्या, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन नरेश अमराला, आनन्द गोयल, मनोनीत सभासद डोरी सिंह वर्मा, राजकुमार तँवर, सुरेन्द्र जैन, मनोनीत सभासद सुरेन्द्र राजन,सुशील बिन्दल, एडवोकेट किरनपाल आर्या, जितेन्द्र अग्रवाल, अरूण खन्ना, भीम सिंह भदौरिया, सचिन शर्मा, प्रशान्त कुमार, एडवोकेट हिमान्शु सांगवान आर्या सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *