मोदीनगर। भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत विधानसभा क्षेत्र के फफराना रोड पर भाजपा युवा मोर्चा व नगर पंचायत निवाड़ी में अनुसूचित मोर्चा द्वारा रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर रेडी, पटरी, सब्जी, ऑटो आदि श्रेणी के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया।
दोनों स्थानों पर आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा फीता काटकर किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी में वैक्सीन लगवा कर बचाव किया जा सकता है, लोगों से आग्रह किया कि जिन्होंने भी अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए और जिन लोगों को वैक्सीन लगवाने में कोई समस्या आ रही है, तो भाजपा संगठन द्वारा उस समस्या का तुरंत निस्तारण करवाया जाएगा। तत्पश्चात ग्राम पंचायत निवाड़ी स्थित गेहूं क्रय केंद्र का जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान मोदीनगर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वरी, अमित तिसावर, आकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, विपिन त्यागी, हेमंत पालीवाल, नितिन मित्तल, अंकित गोयल, अरुण पंडित समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।