मोदीनगर
कपड़ा मिल के सामने स्टेट बैंक के बाहर से बदमाशों ने व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़ित शिवदत्त शर्मा हापुड़ रोड स्थित शास्त्री नगर कालोनी के रहने वाले हैं। उनके मुताबिक, दो दिन पहले वे स्टेट बैंक में किसी काम से गए थे। अपनी बाइक को बैंक के बाहर खड़ा किया था। बैंक से करीब एक घंटे बाद आये तो बाइक गायब थी। उन्होंने आसपास में पता किया। लेकिन जानकारी नहीं मिली। शिवदत्त ने थाने जाकर पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस का कहना है कि टीम तलाश में जुटी है। जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।