Modinagar। बुधवार की रात्री साई मंदिर के निकट नाले पर बाइक सवार बदमाशों ने रिक्शा पर सवार एक नर्स से पर्स लूट लिया है। नकदी व मोबाइल लेकर खाली पर्स को बदमाश फेंककर फरार हो गए। नर्स ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार्रवाही की बात कह रही है।
गोविन्दपुरी की उपकाॅलोनी हरमुखपुरी निवासी रजनी दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एक नर्सिग होम में नर्स का काम करती है। बुधवार रात को महिला डयूटी जाने के लिए हरमुखपुरी कॉलोनी के गेट पर नर्सिगहोम जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी थी। जैसी ही ई-रिक्शा दिल्ली मेरठ मार्ग पर साई मंदिर के निकट नाले पर पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाश महिला के हाथ से पर्स लूटकर फरार हो गयें। बदमाशों ने महिला के पर्स में रखी पांच सौ रुपये की नकदी व मोबाइल निकाल लिया। इतना ही नही खाली पर्स को बदमाश महेन्द्रपुरी गेट के सामने फेंककर फरार हो गए। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
Disha bhoomi
