Modinagar। बाइक सवार बदमाश कार से 19 किलो चांदी के जेवरात से भरा बैंग उड़ाकर ले गए। बदमाशों ने तेल टपकने के बाद कहकर पहले कार रुकवाई और फिर झांसा देकर पिछली सीट पर रखा बैंग उठाकर ले गए। दिनदहाडे हुई इस वारदात के बाद पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लग गए है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
मेरठ के दिल्ली रोड निवासी मुकुल अग्रवाल की शिव आभूषण भंडार के नाम से सोने चांदी के जेवरात बनाने की फैक्टरी है। मुकुल अग्रवाल की कंपनी मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में जेवरात सप्लाई करने के काम करती है। सोमवार को कंपनी के कर्मचारी मनीष व अमित कुमार चांदी के जेवरात का बैंग लेकर मेरठ से मुरादनगर के लिए चले। उन्होने मुरादनगर के एक ज्वैलर्स को जेवरात की सप्लाई देनी थी। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर थाने से आगे तेल मिल गेट के सामने पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने कार की शीशा नीचे उतारने का इशारा किया। जैसे ही शीशा नीचे उतारा तो युवकों ने कहा कि टंकी से तेल टपक रहा है। इसके बाद कर्मचारियों ने कार साइड में लगा दी और चैक करने लगे। इसी बीच बाइक सवार युवक आए और कार की पिछली खिड़की में रखा बैग उठा लिया और मुरादनगर की और फरार हो गए। कंपनी के कर्मचारियों ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना कंपनी के मालिक मुकुल अग्रवाल को दी। मुकुल अग्रवाल मोदीनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। मुकुल अग्रवाल ने बताया कि बैंग में 19 किलो चांदी के जेवरात थे। थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना दोपहर बारह बजे की बताई जा रही है, जबकि कंपनी के कर्मचारी व मालिक शाम पांच बजे तहरीर देने आए है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *