शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur
बिग-बॉस इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ ही दिनों में इस शो का फाइनल होने वाला है। इस में शालीन फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स वाइफ दलजीत कौर दूसरी शादी करने वाली हैं। दलजीत कौर खुद ही इस बात की जानकारी दी हैं, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
हाल ही में दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर जानकारी दी है कि वह जल्द ही लंदन बेस्ड एक बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों के अनुसार वह मार्च में शादी कर लेंगी। निखिल पटेल के साथ शादी करने के बाद एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर विदेश में ही शिफ्ट होने वाली हैं। वह अपने होने वाले पति निखिल के साथ सगाई कर चुकी हैं। बता दें दलजीत कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) में रहेंगी फिर लंदन वापस आ जाएंगे।
Priyanka chopra के बाद इस एक्ट्रेस ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, फैंस ने कहा ये तो पापा पे गई है
शालीन भनोट और दलजीत कौर की शादी साल 2009 में हुई थी, लेकिन साल 2013 में उनका तलाक हो गया। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जेडन हैं। जो मां दलजीत कौर के साथ रहता है। बता दें निखिल और दलजीत की दोस्ती दुबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी। बता दें निखिल का भी तलाक हो चुका है, उनकी दो बेटियां है 13 साल की आरियाना और 8 साल की आनिका। अनिका अपनी मां के साथ रहती हैं और आरियाना अपने पिता के साथ।