मोदीनगर
भारतीय किसान यूनियन इंडिया से जुड़े किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। उन्होने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन इंडिया से जुड़े कुछ किसान एकत्रित होकर सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होने आरोप लगाया कि मुरादाबाद गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी भूमि को दोबारा बेच रहा है। उन्होने सब रजिस्टार कार्यालय में शिकायत कर स्थलीय निरीक्षण की मांग की,मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अपनी मांगों को लेकर उन्होने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। उपजिलाधिकारी न्यायिक ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। इस अवसर पर मोहित बैंसला, नंदकिशोर शर्मा, ओमवीर सिंह, शादाब और महावीर आदि मौजूद रहे।