Modinagar उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से रविवार की सांय राज चोपला पर आठवां कावड़ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद बसंत त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी व नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने कार्यक्रम सराहना की। कार्यक्रम में पंहुचे एसपी देहात डॉ0 ईराज रजा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कावड़ लेकर लौट रहे भोले के भक्तों व सुदंर झांकियों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहन किया। साथ ही अपर जिलाधिकारी ऋतु सुहास, उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला व विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने भी झांकियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा की सनातन धर्म का सबसे बड़े मेले में इन कावड़ियों की हजारों साल की परंपरा देखकर हम व्यापारीगण नतमस्तक हैं। संगठन के महामंत्री निर्दाेष खटाना व उपाध्यक्ष महेश कश्यप ने सभी झांकियों की टीम में शािमल भोले के भक्तों को पटका पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ0 पूनम गर्गए सुशील जैनए बबली गुर्जरए संदीप मोदी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *