बड़ौत। कोतवाली क्षेत्र के गांव में दलित युवती से छेड़खानी के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपी ने बृहस्पतिवार को पीड़ित के परिवार के घर पहुंचकर धमकी दी। कहा कि मामले में समझौता नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहोे। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है। उसने कोतवाली में शिकायत कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। दरअसल गांव के एक युवक ने दलित युवती के साथ कई माह पूर्व छेड़खानी की थी। पीड़ित परिवार ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी तो आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन कर दिया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोचकर जेल भेज दिया था। पीड़ित को वापस गांव में बुला लिया गया था। आरोप है कि अब छेड़खानी का आरोपी जमानत पर गांव आ गया है। पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। उधर, इस मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी पीड़ित परिवार को समझौता न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देता नजर आ रहा है। उधर, सीओ आलोक कुमार का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है।