disha bhoomi

Himachal pradesh देश की जाबांज बेटी बलजीत कौर ने रविवार यानी 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की है। साथ ही इससे आगे बढ़ते हुए बलजीत माउंट लाहोत्से पर विजय पताका लहराने से भी नहीं चुकीं।
इससे पहले 27 साल की बलजीत ने दो सप्ताह के भीतर 8,000 मीटर से ऊंची दो चोटियों-कंचनजंघा (8,586 मीटर) और अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) पर विजय पताका लहराई थी।
25 दिनों में 48000 मीटर की चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय
बलजीत ने पिछले 25 दिनों में 48000 मीटर की चढ़ाई की है। इस दौरान बलजीत ने माउंट धौलागिरी (8,167 मीटर), कंचनजंघा (8,586 मीटर), अन्नपूर्णा (8,091), माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), माउंट लाहोत्से (8,516 मीटर) को अपने कदमों से नापा है।
साल 2016 में एवरेस्ट फतह का सपना नहीं हुआ था पूरा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कुनिहार की रहने वाली बलजीत ने साल 2016 में पहली बार माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का प्रयास किया था पर उस दौरान ऑक्सीजन मास्क खराब होने की वजह से लौटना पड़ गया था।
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र की प्रियंका मोहिते 8,000 मीटर से ऊंची पांच चोटियों पर विजय प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *