मोदीनगर। कृषि कानून के विरोध में किसानों ने बुधवार को विरोध किया। साथ ही अपने अपने घरों काले झंडे लगाए। साथ ही मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
निवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने आवास पर तथा वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए गांव-गांव काले झंडे लगाए। भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी ने कहा कि छह माह बीत जाने के बाद भी किसान विरोधी तीन काले कानूनों को सरकार द्वारा वापस नहीं लिया गया है और नहीं स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को मानकर सरकार द्वारा घोषित एमएसपी के तहत खरीदने को कानून बनाया गया है। केन्द्र सरकार की किसान विरोधी एवं दमनकारी नीतियों को लेकर सभी किसान आज कला दिवस मना रहे हैं। केन्द्र सरकार की किसान दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए काले कानूनों को वापस न लेने तक आंदोलन चलाए रखने की बात कही। उन्होंने नारा दिया कि, जब तक बिल वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी निवाड़ी को एक ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान मनोज त्यागी, जहीर, सुभाष त्यागी, बोबी त्यागी, शुभम् सुदेर लाल मौजी, महरलाल फौजी, उमरद्ीन, विनीत, वेदप्रकाश त्यागी, विरेन्द्र त्यागी, समर खान, प्रशांत कुमार, प्रमोद कुमार, आशीष गोयल, राजकुमार त्यागी, दीपक डिडौली, रिंकू त्यागी, बल्लू चैधरी, मंगला आदि मौजूद रहें।