कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में दुर्गा अतिथि भवन के पास में नगर पंचायत की खाली जमीन पर बहुत गंदगी थी। इतने सुंदर कस्बे में आवास एरिया में गंदगी देखने में बहुत ही अजीब लगती थी। हम सभी युवाओं का निरंतर प्रयास चलता रहा और हमने यहां पर सफाई कराने एवं गंदगी मुक्त कराने का निश्चय किया । लगभग 2 महीने पहले सभी युवाओं ने इस पर पहल की और इस पर सफाई का अभियान चालू कराया । जिन भाइयों की इस जगह पर गोबर की कुड़ी पढ़ती थी । उन सभी को हमने 4-5 बार बोल कर हटवाने की बात की कुछ भाइयों ने यहां से कुड़ी हटवा दी। मुश्किल से अब 1-2 ही बचे थे। जिन्होंने कुड़ी नहीं हटाई थी । आज हम सभी भाइयों का सहयोग और प्रयास सफल हुआ। आज इस जगह पर हमने (JCB) चलवा कर इस खाली पड़ी जमीन को साफ कराया और जमीन को समतल करा दिया । इस प्रयास के लिए हम सभी नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी के चेयरमैन विनोद कुमार जी और सोसाइटी के चेयरमैन मनोज कुमार जी को हार्दिक धन्यवाद कहते हैं जिन्होंने हमारे इस प्रयास में हमारा सहयोग दिया । हम सभी भाई सचिन राजपूत विधायक प्रतिनिधि, अंशूल राजपूत जिला अध्यक्ष राजपूत समाज एकता संगठन,अंकित राजपूत नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच टटीरी, विशाल राजपूत, राहुल राजपूत, अश्वनी राजपूत, कार्तिक राजपूत, अक्षय राजपूत, हर्ष राजपूत, शिवम राजपूत, रोहित राजपूत, विशाल राजपूत, आर्यन राजपूत, आदि रहे ।

बागपत /अंकित कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here