Home Baghpat बागपत: सघन सर्विसलेंस अभियान चलाए जाने के दिए निर्देश

बागपत: सघन सर्विसलेंस अभियान चलाए जाने के दिए निर्देश

0
331

निजी अस्पतालों में भी किए जाएं एंटीजन टेस्ट

जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने आज कोविड 19 इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने आई एम ई के पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में आई एल आई सारी पेशेंट के आने वाले पेशेंट ओं का एंटीजन टेस्ट अवश्य किया जाए जो संदिग्ध होते हैं उनका rt-pcr टेस्ट भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने सघन सर्विस लांस अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्विसलेस टीम की निगरानी करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सर दर्द, और बुखार ,खांसी जुकाम के पेशेंटओ का पृथककरण वार्ड बनाकर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जाए इसकी व्यवस्था तत्काल कराई जाए जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों मैं आई अल आई खांसी , बुखार ,जुखाम के पेशेंटओ के जिनके टेस्ट किया जाए उनकी सूची भी लेने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा दिल्ली से आने वालों की तरफ व्यक्तियों को फोकस किया जाए और उनकी टेस्टिंग कराई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भुजवीर , सीएमएस डॉक्टर बी एल कुशवाह डिप्टी सीएमओ अतुल बंसल , जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रूचि शर्मा आदि रहे।

बागपत : अंकित कुमार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: