बडौत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुठभेड बडौली नहर पुल से 04 लूटेरे 1-गुल्लु पुत्र फरमान, 2-सारिक पुत्र महफुज, 3-ताजिम पुत्र महमूद, 4-सावेज पुत्र रियाजू निवासीगण ग्राम काठा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मो0सा0, अवैध 03 तमन्चे 315 बोर मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, एक अदद चाकू बरामद हुऐ तथा चारो अभियुक्तों से मु0अ0सं0 1113/2020 धारा 394, 411 भादवि मे लूट की मो0सा0 को बेचकर शेष बचे रूपयों मे से 07 हजार रूपये बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 25.12.2020 को जंगल ग्राम इदरीशपुर मे महीपाल पुत्र नानकचन्द निवासी गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत से तमंचों के बल पर एक पल्सर मो0सा0 न0 यूपी-17आर-8772 व एक मोबाईल फोन लूट करने की घटना कारित की गई थी। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि लूट की पल्सर मो0सा0 हमने सोनीपत हरियाणा मे किसी व्यक्ति को 10 हजार रूपये मे बेच दी थी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना बडौत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बागपत : अंकित कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here