बागपत : मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के थानों में हेल्प लाइन डेस्क की शुरूआत हुई। डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया जाने वाल यह बड़ा कदम है। महिलाओं की समस्याएं आसानी से सुलझेंगी। महिलाओं को शिक्षित और सशक्त होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बागपत कोतवाली में डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह ने फीता काटकर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। महिला अपराधों से संबंधित प्रकरणों को अब महिला हेल्प डेस्क पर सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिले के सभी 11 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत हो गई है। एडीएम अमित कुमार सिंह, एएसपी मनीष मिश्रा, सीओ ओमपाल सिंह मौजूद रहे।

दोघट थाने में जिला कमांडेंट होमगार्ड नीता, सिंघावली अहीर थाने में खंड विकास अधिकारी स्मृति अवस्थी, बिनौली थाने में सहायक उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अर्चना तिवारी, खेकड़ा थाने में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी स्वीटी चौधरी, चांदीनगर थाने में सोनिका चौधरी, बड़ौत थाने में सीडीपीओ शारदा, बालैनी थाने में शीतल वर्मा, छपरौली में पीओ डूडा रजनी पुंडीर, रमाला में आरक्षी ने हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।

इस तरह मिलेगी महिलाओं को मदद

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, आप की सखी, महिला शक्ति केंद्र, उज्ज्वला, स्वाधार, बाल संरक्षण सेवाएं, 108 एंबुलेंस सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमन पावर लाइन, 112 पुलिस सहायता, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की स्थापना गई है। महिलाएं हेल्प डेस्क पर अपनी समस्या रख सकती हैं।
नोट, सर अपराजिता का लोगों और फोटो इस्तेमाल कर लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *