बागपत : बौढ़ा गांव के अधिकांश हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं। ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है। गांव के मेम सिंह ने इसकी शिकायत डीएम से की है। साथ ही गांव में खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं। काफी हैंडपंपों से दूषित पानी पीने के कारण लोग पीलिया जैसी बीमारियों की चपेट में हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। डीएम शकुंतला गौतम ने मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी को गांव के पानी की जांच कराने और समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए है।