अगर आप दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो संभलकर निकलें। किसानों की ट्रैक्टर रैली के काफिले के कारण दो दिन जाम के हालात बन सकते हैं। सोमवार को किसान जिले से ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहनों के दिल्ली आवागमन के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वाहनों की अधिकता रहेगी, जिस कारण जाम के हालात बन सकते हैं।
सोमवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से होकर शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर के किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग समय पर किसान रवाना होंगे, ऐसे में यातायात व्यवस्था के लिए मुश्किलें खड़ी होने की आशंका है। ट्रैक्टरों को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना किया जाएगा। चांदीनगर क्षेत्र से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते से भी ट्रैक्टर निकलेंगे।