बागपत : सहकारी क्षेत्र की रमाला और बागपत चीनी मिल ने गन्ने की पेराई शुरू कर दी है। सोमवार को सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और डीएम शकुुंतला गौतम ने चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। सांसद ने मिल अधिकारियों किसानों को समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को सहकारी क्षेत्र की रमाला चीनी मिल के नए पेराई सत्र के शुभारंभ पर आयोजित हवन में भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, विधायक योगेश धामा, छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला, डीएम शकुंतला गौतम, मिल प्रबंधक डॉ. आरबी राम और डीसीओ अनिल भारती ने भाग लिया। हवन के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चेन पर गन्ना डालकर मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया। डीएम और विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसान बूढ़पुर निवासी बबलू को सम्मानित किया। पहली तौल डीएम ने कराई। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र मुखिया, धर्मपाल सिंह, अभिषेक तोमर, राजकुमार प्रधान, सुमित पंवार आदि रहे।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे बागपत चीनी मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ भी हवन के साथ हुआ। सांसद और डीएम ने हवन में भाग लिया और चेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मिल प्रबंधक आरके जैन, डीसीओ अनिल भारती, एसडीएम अनुभव कुमार, सीओ ओमपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, कृष्णपाल चेयरमैन, वीरेंद्र राणा, जयपाल नेताजी, वेदपाल उपाध्याय, नवाब अहमद हमीद, डॉ. विनय त्यागी, सुभाष नैन, अरुण धामा आदि रहे।
किसान किए गए सम्मानित |