पुलिस को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तुगाना नहर रठौडा पुलिया से अभियुक्त 1-अजमत पुत्र करामत निवासी ग्राम अतरासी रजबपुर अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से हरियाणा करनाल रोड से चोरी का 01 ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 DIE बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उपरोक्त ट्रेक्टर महिन्द्रा 265 DIE को हरियाणा करनाल रोड से करीब एक वर्ष पूर्व चोरी किया था। हम लोग अलग-अलग जगहो से ट्रैक्टर चोरी कर उनके मूल इंजन व चैसिस नम्बर मिटाकर उनके स्थान पर फर्जी नम्बर डालकर आरसी व अन्य कागजात तैयार कर लोगो को बेच देते है। दिनांक 30 को मैं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बरामद ट्रैक्टर को बेचने के लिए बागपत आया था। बरामद ट्रैक्टर को हम हरिहर पुत्र भिखारी निवासी बसगंवा थाना बिशुनपुरा जनपद कुशीनगर के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना छपरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के दो अन्य साथी अमजद पुत्र करामत व अमानत पुत्र इमदाद मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू प्रयास जारी है।
बागपत : अंकित कुमार