Modinagar – चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के साथ-साथ दायां ओर की पटरी की हालत भी इस समय बदहाल है। जगह-जगह गहरे गड्डे हैं। पत्थर सड़क पर फैले हुए हैं, जो शिवभक्तों के सफर को काफी जोखिम भरा कर देंगे। हालांकि डीएम राकेश कुमार सिंह व एसएसपी मुनिराज ने इस मार्ग के निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग को 30 जून तक मरम्मत कराने के निर्देश दिये हैं, लेकिन अभी तक इस मार्ग की बदहाली बरकरार हैं।
बताते चले कि दूसरें प्रांत राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली सहित अन्य प्रांतो से भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले शिवभक्त मंगलौर रूडकी से होते हुयें मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुयें निवाड़ी गंगनहर से होते हुयें पाईपलाईन मार्ग के रास्ते शिवालय पहुंचकर जल चढाने जाते हैं। मोदीनगर सीमा क्षेत्र में आने वाले इस मार्ग की हालात बद से बदत्तर हुई पड़ी हैं। गहरे गड्डे उसमें हैं। इसके अलावा कई जगह पत्थर सड़क पर बिखरे हुए हैं, जोकि शिवभक्तों की राह में मुसीबत का सबब बनेंगे। कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी की बात करें तो यहां कुछ दिन बाद मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा, क्योंकि डीएम राकेश कुमार सिंह इस मार्ग का खुद निरीक्षण कर चुके हैं। पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग को वह मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश भी दे चुके हैं। अभी तक रजवाहा पटरी पर किसी अधिकारी का न तो ध्यान गया है और नहीं निरीक्षण हुआ है। कांवड़ यात्रा शुरू होने पूर्व मार्ग की मरम्मत सुधर जाएगी तो शिवभक्तों का सफर आसान हो जाएगा। अब देखना यह है कि अधिकारी इस पटरी की सुध लेते हैं या नहीं, या फिर शिवभक्त हिजकोले ही खाते हुए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *