Modinagar। अब मोदीनगर में भी बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण पर अपनी पूरी ताकत दिखा रहा है। जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा। पूर्व चेतावनी के बाद भी व्यापारी नही चेते, जिसके चलते मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ पालिका की टीम ने गोविन्दपुरी से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की है। हालांकि एक दो स्थानों पर पालिका कर्मियों को व्यापारियों के गुस्सें का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस की पैनी सख्ती के आगे व्यापारी कुछ नही बोल सकें। और बाबा के बुलडोजर ने मिनटों में तबाही मचानी शुरू कर दी, इस तबाही के कई व्यापारी शिकार हुए।
बताते चले कि मोदीनगर व गोविन्दपुरी क्षेत्र में आये दिन लग रहे जाम व अतिक्रमण के प्रति बढ़ जनाक्रोश को लेकर पालिका व स्थानीय प्रशासन ने कदम बढ़ाते हुए करीब पांच दिन पहले ही लाउडस्पीकर से मुनादी कराते हुऐ अतिक्रमणकाारियों से आग्रह किया गया था, कि मंगलवार 17 मई तक मुख्य मार्ग, बाजारों व दुकानों के बाहर किए गये अतिक्रमण को स्वयं हटा लें वरना प्रशासन द्वारा कार्रवाही कर हटा दिया जायेंगा, लेकिन इस प्रचार प्रसार का कोई फर्क व्यापारियों पर नही पड़ा। मंगलवार को पालिका टीम, प्रशासन व भारी पुलिस बल, बुलडोजर सहित टीम गोाविन्दपुरी स्थित सबसे पहले ओम स्वीट्स के यहाँ पंहुची और नाले के बाहर टीनशेड डालकर किए गये अतिक्रण को हटाया गया। इसके बाद करीब आधा घंटे तक चले बुलडोजर ने गोविन्दपुरी स्थित एलआईसी बिल्ड़िग के निकट मोबाइल शाॅप, डेरी व अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर किए गये अतिक्रमण को हटाया। गोविन्दपुरी स्थित सब्जी मंडी पंहुचने पर प्रशासनिक अधिकारियों को व्यापारियों के मामूली विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना पर मौके पर पंहुची नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता ने व्यापारीयों से बातचीत के बाद उन्हें तीन दिन का समय यह कहते हुये दिया गया, कि वह तीन दिन के भीतर या तो स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लें, वरना कार्रवाही को तैयार रहें। इस संबन्ध में उपजिलाधिकारी शुभंागी शुक्ला का कहना है कि व्यापारियों के मामूली विरोध के चलते तीन दिन का समय दिया गया है। अतिक्रमण ना हटायें जाने पर तीन दिन बाद पुनः अतिक्रमण हटायें जाने की कार्रवाही का अंजाम दिया जायेंगा। शहर को स्वच्छ व जाममुक्त बनायें जाने के लिए अतिक्रमण हटायें जाना आवशयक है।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *