मुरादनगर : कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए गांव असालतनगर में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल के रूप में तैयार किया है नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती आशा त्यागी की प्राथमिकता है कि लोगों को आवश्यकता के समय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए असालतनगर दुहाई प्राथमिक चिकित्सालय का कायाकल्प कराया गया है जहां डॉक्टर के साथ अन्य चिकित्सा कर्मी भी उपलब्ध हो गए हैं इस बारे में ग्राम प्रधान के पति अनुज त्यागी ने बताया कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं अस्पताल में 5 आईसीयू बेड ऑक्सीजन सिलेंडर पंखे वाटर कूलर लोगों को बैठने के लिए सोफे तथा रात्रि में पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा के लिए सो लाइटों का प्रबंध किया गया है जिनमें कुछ कार्य पंचायत द्वारा तथा कुछ कार्यों में लोगों का निजी सहयोग किए जा रहे हैं उन्होंने  बताया कि गांव के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है स्वास्थ्य केंद्र में ही टीकाकरण हो रहा है जहां बिना किसी परेशानी के लोगों को टीके की खुराक मिल रही है रोगों की रोकथाम के लिए विशेष रुप से सफाई कराई जा रही है उसके लिए निजी स्तर आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं और प्रयास है कि लोगों को गांव में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके प्रधान श्रीमती आशा त्यागी का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य सभी पंचायत सदस्यों की सहमति से कराए जाएंगे लेकिन सर्वप्रथम रोगों से लड़ने के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *