Modinagar | गांव के ही युवको ने एक युवक को शराब पिलाकर उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं। भोजपुर थानार्न्त्गत गांव अमराला निवासी राजबसंल उर्फ राजू ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि जब वह घर पर था, तभी गांव के ही दो युवको ने उसे झांसे में बुलाया ओर साजिशन शराब पीने के बाद उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। इस बीच शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देख आरोपी भाग निकले। घटना का शिकार हुयें राजू की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही गोरखी, लालू उर्फ प्रमोद के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया हैं।