Modinagar पड़ोसी युवक के साथ धार्मिक स्थल घूमकर आ रही नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की किसी से शिकायत करने पर छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। वह मजदूरी करके घर चलाते हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। उन्होंने बताया कि दो दिन से बेटी ने खाना नहीं खाया और घर से बाहर भी नहीं निकली थी। बार-बार पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता पा रही थी। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने सख्ती से पूछा तो वह फफक पड़ी और अपने साथ हुई वारदात को उसने बता दिया। बेटी की बात सुनकर परिजन हक्के-बक्के रहे गए और मां बेहोश होकर गिर पड़ीं। छात्रा ने परिजनों को बताया कि रविवार दोपहर को वह पड़ोस में रहने वाले भईया के साथ एक धार्मिक स्थल पर पूजा करने के लिए गई थी। पूजा करने के बाद वह धार्मिक स्थल के पास सेल्फी ले रही थी। इसी बीच चार-पांच युवक आए और जबरदस्ती उन्हें एक सुनसान स्थान पर ले गए। युवकों ने भईया को एक कमरे में बंद कर दिया और मुझे दूसरे कमरे में ले गए। इसके बाद मेरे साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की। आरोपियों ने भईया के साथ भी मारपीट की। किसी को बताने पर छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पिता की तहरीर पर सात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवकों के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।