Modinagar | वाहन चोरों की मोबाइल लोकेशन को लेकर मेरठ के लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी में दबिश देने गयी मोदीनगर पुलिस को देर रात भीड़ ने घेर लिया। और वाहन चोर को अभिरक्षा से छुड़ाने का प्रयास किया गया। इस दौरान यदि पुलिस टीम तत्परता न दिखाती तो पुलिस कर्मियों के साथ घटना घट सकती थी। लेकिन साहस का परिचय देते हुयें मोदीनगर पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को पकड़ लिया है और उन्हे थाने ले आयी हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब हो कि वाहन चोरों के सरगना के लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी में छिपे होने की जानकारी मिलने पर मोदीनगर पुलिस ने रविवार रात को दबिश दी। पुलिस को वाहन चोर असलम की तलाश थी। पुलिस टीम ने आरोपी को वहीं घर पर ही दबोच लिया और साथ ले जाने लगी। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास किया गया। इस बीच तत्काल मोदीनगर पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना पुलिस और एसपी सिटी को सूचना दी। इसके बाद लिसाड़ी गेट पुलिस सूचना पर दौड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। आरोपी असलम को पकड़ा गया और थाने लाया गया। वहीं, पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में से दो लोगों नूर मोहम्मद व अनीस मलिक को पकड़ा है। असलम को मोदीनगर पुलिस अपने साथ ले गई है। वहीं दूसरी ओर नूर मोहम्मद व अनीस मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस सबंध में मेरठ पुलिस की ओर से हंगामा करने वालों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी असलम से पूछताछ जारी हैं।