नई दिल्ली. चीन के हांग्जो में हो रहे एशियन गेम्स के छठे दिन यानी शुक्रवार को भारतीय निशानेबाजों ने चमकदार प्रदर्शन किया. भारत को अबतक 5 पदक मिल चुके हैं. इसमें से शूटिंग में अकेले 4 मेडल मिले हैं. इसमें से दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल शामिल हैं. वहीं, एक टेनिस में भी भारत को रजत पदक मिला है. पलक, ईशा सिंह की जोड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की. पाकिस्तान की किश्माला तलत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. पलक ने 242.1 और ईशान ने 239.7 स्कोर किया. पलक ने एशियन गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया. इस स्पर्धा में उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर किया. ईशा का यह चौथा पदक है.
इससे पहले, पलक, ईशा और दिव्या टीएस की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शुक्रवार को सिल्वर मेडल जीता था. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुशाले, अखिल श्योराण की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल थ्री पी मेंस टीम इवेंट में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतने का कारनामा किया. वहीं, टेनिस के मेंस डबल्स फाइनल में साकेत मेनेनी और रामकुमार रामानाथन की भारतीय जोड़ी फाइनल में हार गई और उसे रजत पदक हासिल हुआ.
ऐश्वर्य, स्वप्निल और अखिल ने मेंस की 50 मीटर राइफल थ्रीपी में टीम स्वर्ण जीतने के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को 8 अंकों से तोड़ दिया है. स्वप्निल और एश्वर्य दोनों ने 600 में से 591 अंक हासिल किए, जोकि नया क्वालीफाइंग एशियाई रिकॉर्ड है. शीर्ष 8 में तीनों भारतीय, अखिल श्योराण 587 के साथ प्रभावशाली 5वें स्थान पर रहे थे.
इसके अलावा ईशा सिंह, पलक और दिव्या टीएस की भारतीय तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. भारतीय टीम चीन से 5 अंक पीछे रह गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने स्वर्ण पर कब्जा किया है.
भारत में पदकों की संख्या अब 30 हो गई है. एशियन गेम्स के छठे दिन भारत ने शूटिंग में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं. एक रजत पदक टेनिस में हासिल हुआ है. शूटिंग में भारत ने अबतक कुल 6 गोल्ड मेडल जीते हैं, जो सबसे अधिक हैं. ओवरऑल मेडल भी शूटिंग में ही ज्यादा हैं. भारत ने निशानेबाजी में कुल 17 पदक जीते हैं.
.
Tags: Asian Games, Shooting
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 08:15 IST