Modinagar। गांव ईशापुर में युवक आशीष को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव ईशापुर का प्रिंस है।
बता दें कि ईशापुर निवासी आशीष सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। दो दिन पहले वे घर की दीवार पर बैठे थे। इस बीच वहां प्रिंस आया और गाली गलौज करने लगा। जैसे ही आशीष ने गाली का विरोध किया तो आरोपी ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली आशीष के पैर में लगी। जब आशीष के पिता सतीश व भाई विनीत उसे पकड़ने को दौड़े तो वह हवाई फायर करते हुए भाग गया। मामले में हत्या का प्रयास करने की धारा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा मोदीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार रात एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह कारतूस एके-47 रायफल का प्रतीत हो रहा है। कोतवाल अनीता चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुकुल निवासी गांव अमराला भोजपुर है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। लेकिन, पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने थाने लाकर कारतूस की जांच की तो वह तमंचा व पिस्टल के कारतूस से बिल्कुल भिन्न प्रतीत हुआ। इसकी जांच की जा रही है।