इंदिरापुरम : अभय खंड क्षेत्र स्थित हिडन नहर में शुक्रवार दोपहर किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की अब तक की जांच में आया है कि वह खोड़ा की रहने वाली थी, लेकिन उसके स्वजन के न मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अभय खंड क्षेत्र में स्थित हिडन नहर के किनारे कुछ युवक व बच्चे कूड़ा बीन रहे थे। इस दौरान उन्हें नहर में किशोरी का शव दिखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। देखने से वह 12-13 साल की लग रही थी। पुलिस ने उसकी फोटो को आसपास के थानों और जिलों की पुलिस को भेजकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। देर शाम को पता चला कि वह खोड़ा की रहने वाली थी। पुलिस उसके घर गई, तो ताला बंद मिला। पता चला कि यह परिवार दो दिनों से घर पर नहीं हैं। आसपास के लोगों ने फोटो देखकर शिनाख्त की है, मगर परिवार के सदस्यों द्वारा शिनाख्त किए बगैर उसे सही नहीं माना जा रहा है। पुलिस परिवार की तलाश कर रही है। परिवार यहां किराये के मकान में रहता है। हालांकि परिवार की ओर से किशोरी के लापता होने की खोड़ा थाना में शिकायत भी नहीं दी गई है।

सभी पहलुओं पर हो रही जांच : पुलिस की अब तक की छानबीन में आया है कि किशोरी की मौत गला दबाने से हुई है। गला किसी ने दबाया है, या उसने खुद फांसी लगाई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। पुलिस यह भी मान रही है कि किशोरी के शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस परिवार के सदस्यों की भूमिका को भी संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। जिस मकान में परिवार रहता था, उसके मालिक से भी पूछताछ कर रही है।

किशोरी के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। कुछ सुराग मिले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *