Modinaagr। ईट भट्टे पर आठ वर्षीय कक्षा तीन की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि थानान्तर्गत के एक गांव में दो दिन पहले दुकान से माचिस लेने गई आठ वर्षीय कक्षा तीन की छात्रा के साथ के 70 वर्षीय दुकानदार ने अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की थी। छात्रा के पिता ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी वृद्व को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।