Anupamaa- India TV Hindi

Image Source : ANUPAMAA
Anupamaa 1 january 2023

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ 2022 में काफी चर्चा में रहा है, साल 2023 में भी लगता है शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन रहेगा। सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने शो के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अभी तक आपने देखा की अनुपमा को शाह परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते दिखाया जा रहा है। जिसके कारण अनुज और अनुपमा की अनबन चल रही है और जब से बा अनुज के घर पर रहने आई हैं तब से घर में भी रोज नया ड्रामा देखने को मिलता है। अनुज का गुस्सा करने के बाद बा घर से जाने की जिद करेंगी, लेकिन डिम्पी बा को घर से जाने से रोक लेती है। देखते हैं नए साल में क्या – क्या कमाल देखने को मिलेगा। 

इस पूरे ड्रामे के बाद अनुपमा की बात काव्या से होती है। इस दौरान काव्या उसे अपनी जॉब के बारे में बताती है। साथ ही काव्या अनुपमा से अपने दिल की बात करते हुए यह भी कहती है कि एक साल सबके साथ रहने के बाद उसका दम घुटने लगा है क्योंकि वह अपने पति वनराज से बात नहीं कर पाती। इतना ही नहीं काव्या, अनुपमा को सैल्यूट करती है क्योंकि उसने अपने 26 साल इस परिवार को दिए हैं। काव्या की यह सारी बातें सुनने के बाद अनुपमा को अनुज की याद आती है।

सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे एक और जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। कहानी में देखने को मिलेगा की बाबू जी का एक्सीडेंट हो जाएगा, लेकिन इस बारे में घरवालों को पता ही नहीं होता। ऐसे में हर कोई बाबू जी की तलाश में लग जाते हैं। हालांकि, इस मौके पर भी बा, अनुज के खिलाफ वनराज के कान भर देती हैं। वह अपने बेटे से कहती हैं कि अनुज के कहने की वजह से बाबू जी घर छोड़कर कहीं चले गए हैं।

ये भी पढ़ें-

Legends of Aap Ki Adalat: जब रजत शर्मा ने राजेश खन्ना से पूछा पहला सवाल, तो सुपरस्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन

Legends of Aap Ki Adalat: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल के अनसुने किस्से

Legends of Aap Ki Adalat: जब शाहरुख खान ने एयरपोर्ट पर रजत शर्मा से कहा, ‘I Hate You’

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *