मोदीनगर थाना क्षेत्र के संत पुरा निवासी माला दत्ता के अकाउंट से 21 दिसंबर से लगातार छोटी-छोटी राशियों में उनके अकाउंट से पैसे काटे जा रहे थे ।
आज जब माला दत्ता ने अपनी पासबुक एंट्री कराने के लिए गोविंदपुरी शाखा भारतीय स्टेट बैंक में पहुंची तब उन्होंने पाया कि लगभग ₹50000 की राशि उनके अकाउंट से काट ली गयी जिनका उनको कोई भी बैंक की ओर से मैसेज इत्यादि नहीं आया जब इस बात की शिकायत मा लगता ने बैंक प्रबंधक से की तो बैंक प्रबंधक ने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसको साइबर क्रिमिनल के द्वारा पैसा उड़ाने की बात माला दत्ता से कही और इस बात की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा जब माला दत्ता पुलिस से फिर बात की शिकायत करने के लिए पहुंची तो पुलिस ने बैंक प्रबंधक के पास जाने के लिए कहा पीड़िता अपनी शिकायत को लेकर दरबदर भटक रही है ऐसा पहली बार नहीं हुआ साइबर क्रिमिनलो ने किसी अकाउंट से पैसे उड़ाए हो और पीड़ितों को केवल आश्वासन ही मिला ना कि पैसे ।