Modinagar। नगर की विजयनगर, कृष्णापुरी व बिसोखर कॉलोनी की में इन कॉलोनियों का नाम नहीं है। जब पता किया तो बताया गया कि यह कॉलोनी पालिका क्षेत्र से बाहर आती है, इसलिए नाम काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत पहले भी इन कॉलोनियों में मकान बने हैं। महिलाओं का कहना है कि इन कॉलोनियों से हाउस टैक्स लिया जाता है और साफ सफाई की व्यवस्था पालिका ही देखती है। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि लिस्ट में नाम नहीं आए तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मीना, सीमा, रजनी, कुसुम, राजकुमारी, प्रवीण, गीता, सीता, प्रीति व रानी आदि मौजूद रहे।