Modinagar टयूबवेल से मोटर चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गांव नगला आक्खू सहित कई गांवों में बदमाश 6 टयूवबैलों पर धावा बोलकर मोटर चोरी करके ले गए। इससे नाराज किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस जांच की बात कह रही है। गांव नगला आक्खू निवासी पिंटू त्यागी, मनो त्यागी व हर्ष त्यागी खेती करके परिवार का लालन पालन करते है। देर रात बदमाशों ने इनकी टयूवबैल पर धावा बोलकर बिजली का मोटर चोरी कर लिया। किसानों का कहना है कि टयूवबैल बंद होने के कारण धान की बुवाई प्रभावित हो रही है। बुधवार को दर्जन किसान एकत्र हुए और प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।
एसएसपी कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी
किसानों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रयता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश आए दिन टयूवबैल से मोटर चोरी करते रहते है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बदमाश नहीं पकड़े गए तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर किया जाएगा।