Modinagar | गांव सीकरीखुर्द में प्रशासन की ओर से घोषित की गयी शत्रु संपत्ति से प्रभावित लोगों के बीच पनपा आक्रोश बढता ही जा रहा हैं। प्रभावित लोगों ने सीकरी चुंगी के समीप स्थित आचार्य चन्द्रशेखर शात्री के निवास स्थान पर एक पंचायत की। जिसमें सम्पत्ति को मुक्त कराने के लिये आगे संघर्ष करने की रूपरेखा तैयार की गयी। वहीं दूसरी ओर सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह ने इस संबध में फिर दोबारा डीएम राकेश कुमार सिंह व गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जांच के लिये कहा हैं। सभा की अध्यक्षता रामदत्त शर्मा ने की व संचालन एडवोकेट नबाब अली ने किया । वक्ताओं ने जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जाहिर की वही, सूचना के अधिकार के तहत जमीन संबधित जानकारी मांगे जाने पर प्रशासन के टालमटोल रैवये को लेकर भी नाराजगी जाहिर की, तय हुआ कि धरना प्रदर्शन के तहत भी जब प्रशासन व जनप्रतिनिधि जाग नहीं रहें हैं तो अब इस प्रकरण को लेकर सत्तारूढ जनप्रतिनिधियों का घेराव साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अधिकारियों का घेराव किया जायेंगा। पंचायत में सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह व विधायक डॉ0 मंजू शिवाच के प्रयास को लेकर भी चर्चा हुई। पंचायत में मुख्य वक्ता बबली गुर्जर, चंद्रशेखर शास्त्री ने भी विचार रखें। उपस्थित प्रमुख लोगो में कालू चेयरमैन, मोनू धामा, सतबीर सिंह, मनोज शर्मा, नवीन जैन, नीरज एडवोकेट, मुकेश प्रताप सिंह, दीपक वत्स, नीरज जैन,नीरज शर्मा एडवोकेट,राहुल प्रधान,नीरज कुमारी आदि उपस्थित रहें।