Modinagar | दिलीप पार्क में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी रोहित शर्मा व स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया।
14 फरवरी 2019 पुलवामा जिले के लीथोपोरा में सेना के जवानों से भरी बस में आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी बस से टक्कर मार दी थी, टक्कर होने पर पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया। धमाके का काला धुआं वहां आसपास इतना भर गया कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। धुआं हटा तो सड़क पर हमारे देश के वीर जवानों के पार्थिव शरीर धरती पर पड़े हुए थे। धमाका इतना तेज था, कि सड़क कई दूरी तक खून से सन्नी हुई थी। जवान मोर्चा संभालते उससे पहले ही आतंकियों ने सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग खड़े हुए। नगर की भाजपा विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल नहीं सकते, उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।