Modinagar फर्जी हस्ताक्षकर करके एक महिला के खाते से नौ हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। युवती ने बैंककर्मियों की मिलीभगत से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मंसूरी के गांव मटियाला निवासी पूनम रानी का मोदीनगर राज चौपला स्थित केनरा बैंक में बचत खाता है। पूनम रानी ने बताया कि पिछले दिनों जब बैंक में पैसे निकालने के लिए गई थी, तो पता चला कि खाते में पैसे नहीं है, जबकि मेरे खाते में दस हजार रुपये थे। जानकारी करने पर पता चला कि वेदप्रकाश निवासी बह्रमपुरी एन्कलेव सिद्वार्थ विहार विजय नगर ने पैसे निकाले है। पूनम ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत के चलते खाते से फर्जी हस्तक्षर करके नौ हजार रुपये निकाल लिए है। इस संबंध में उन्होने मोदीनगर थाने में तहरीर दी ही है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पूनम रानी की तहरीर पर वेदप्रकाश निवासी बह्रमपुरी एन्कलेव सिद्वार्थ विहार विजय नगर व केनरा बैंक मोदीनगर के समस्त कर्मचारीगण निवासी अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Disha Bhoomi
