Modinagar। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व मेरठ कैंट से विधायक अमित अग्रवाल से मिलकर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनने पर उनको शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी व स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के गाजियाबाद के संयोजक अमितेश जैन, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व मेरठ कैंट से विधायक अमित अग्रवाल से उनके मेरठ स्थित कार्यालय पर मिले और स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनने पर उनको शुभकामनाएं दी। अमित जेैन ने बताया कि मोदीनगर भाजपा की हॉट सीट है। इसे दृष्टिगत रखते हुए मोदीनगर शहर के विकास पर प्राथमिकता देने का आग्रह किया। जिस पर विधायक ने सहमति जताई। मीडिया प्रभारी नीरज माहेश्वरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
Disha Bhoomi
