Modinagar | इस्लाम के मुख्य पर्व बारावफात पर भोजपुर क्षेत्र में तीन जगहों पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान शांति व सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पीएसी भी बुलाई गई। जगह-जगह पर लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। सभी ने हाथ में झंडे ले रखे थे। बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर जुलूस में हिस्सा लिया।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव सैदपुर, जहांगीरपुर व फरीदनगर में जुलूस निकाला गया। सुबह से ही पुलिस कर्मियों की डयूटी गांव में लगाई गई थी। सीओ मोेदीनगर सुनील कुमार व एसएचओ भोजपुर ब्रजकिशोर गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गांव सैदपुर में सुबह नौ बजे जुलूस शुरू हुआ, जो दस बजे समाप्त हुआ। गांव जहांगीरपुर में साढ़े आठ बजे जुलूस शुरू हुआ, जो साढ़े दस बजे समाप्त हुआ। वहीं, कस्बा फरीदनगर में जुलूस साढ़े दस बजे शुरू हुआ जो डेढ़ बजे समाप्त हुआ। इस दौरान खुफिया विभाग की टीम भी वहां सक्रिय रही। एसएचओ ने बताया कि तीनों जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न हुआ। किसी हंगामे या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। धर्मगुरूओं को पहले ही सभी गाइडलाइन से अवगत कराया गया था, उसी के अनुरूप जुलूस संपन्न हुआ।