वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ पक्षी ब्लैक नेप्ड तीतर कबूतर को फिर से खोज निकाला है. इससे पहले इस पक्षी को 140 साल पहले देखा गया था. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों की सूची में ऐसी 150 प्रजातियां है जिन्हे विलुप्त घोषित नही किया गया है, लेकिन उन्हें 10 सालों के भीतर कहीं देखा भी नहीं गया है. शोधकर्ताओं ने 2019 में भी इन कबूतरों का पता लगाने की कोशिश की थी, लेकिन तब सफलता नहीं मिल पाई. इस बार, उन्हें यह सफलता माउंट किलकिरन के पश्चिमी ढलान की सबसे ऊंची चोटी पर मिली. स्थानीय लोगों ने खोजी दल को खबर दी थी कि इस पक्षी को खड़ी पहाड़ियों और घाटियों वाले इलाके में देखा गया है.