मोदीनगर। एमएम पीजी काॅलिज के पूर्व छात्र नेताओं ने गुरूवार को काॅलिज पंहुचकर नवनियुक्त प्राचार्य डॉ0 पीके गर्ग से मुलाकात कर उन्हें अपने शुभकामनाएं प्रेषित की।
वर्तमान में मुल्तानीमल मोदी पीजी काॅलिज में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ0 पीके गर्ग का गुरूवार को पूर्व छात्र नेता शक्ति नेहरा के नेतृत्व में छात्रों को एक प्रतिनिधि मंडल काॅलिज पंहुचा ओर उन्होंने डाॅ0 पीके गर्ग को बुके देकर अपनी शुभकामनाएं दी। नेहरा ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि गुरु जी आप ऐसे ही आगे बढ़े और एक दिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति बने। जिससे शहर व यंहा के छात्रों व काॅलिज का नाम भी रोशन हों। नेहरा ने कहा कि आपके द्वारा दी गई शिक्षा व प्ररेणा हमें जीवन में हमेशा उत्साहित कर बढ़ाने का काम करेंगी। आगामी शैक्षिक सत्र को लेकर भी छात्रों के हित में चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता सागर ढिंड़ार, सन्नी बेगमाबाद, पूर्व महामंत्री छात्र संघ निर्मल नेहरा आदि लोग मौजूद रहे।
