Modinagar। यूके स्टेट शीटंग चैेम्पियनशिप में मोदीनगर के स्टार इंण्डिया शूटिंग के 12 शूटर्स ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के कारण सभी प्रतिभागियों ने प्री नेशनल के लिये क्वाालिफाई कर लिया। मोदीनगर आने पर सभी खिलाडियों का शहर में कई जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
शुटिंग एकेडमी में तीन गल्र्स, मोहसिना मेवाती, परमीत शर्मा व नेहा रानी ने सर्वोत्तम स्कोर कर स्टेट को क्वालिफाई किया। व्यास में शोवर्धन सिंह, रितिक, अनुभव त्यागी, अभय त्यागी, शहजादपुर आहिल मेवाती ने स्टेट क्वालिफाई किया। टीम मेैनेजर नेहा व अलपना सिंह व टीम कोट मनोज कुमार ने सभी को जीत की बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अब जून में होने वाली उत्तर स्टेट चैम्पियनशिप के लिये कोच मनोज कुमार ने एकेडमी पर आगामी तैयारी शुरु कर दी है। इस मोैके पर विदुशी चौधरी, आरव चौधरी, देव बंसल, यशराज चौधरी, बंश त्यागी व इंटरनेशनल बेट लिप्टर दीक्षा शर्मा ने सभी को बधाई दी।