Modinagar दिल्ली- मेरठ हाइवे पर करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर कावंड़ियों के लिए लगाए गए शिविर में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जहां उन्हें स्नान, भोजन, आराम करने के साथ चिकित्सा सेवा दी जा रही है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से सभी शिविर में पुलिस की ड्यूटी के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। जिससे कावंडियों की किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
गोविन्दपुरी, हरमुखपुरी, बिसोखर मोड, कपड़ा मिल गेट के सामने, राज चौराह, एमएम पीजी कॉलिज, बस स्टैंड, मोदी मंदिर गेट, तेल मिल गेट, सीकरीखुर्द मोड सहित अनेक स्थानों पर कावंड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाये गये है। जहां एक बार में 100 से 500 कावंड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गर्मी से बचने के लिए शिविर में पंखा, कूलर को भी लगाया गया है। जिससे कावंड़ियों को ठंडी हवा मिल सके। एमएम पीजी कॉलिज गेट पर लगे कावंड़ सेवा समिति शिविर के संचालक पं0 हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दूर-दराज से कावंड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिए पूरी सुविधाओं के साथ शिविर बनाया गया है। जहां इनके स्नान से लेकर भोजन, आराम सहित स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह, शाम नाश्ता, तीन समय भोजन के साथ व्रती कावंड़ियों के लिए भी खाने का प्रबंध किया गया है। इसके साथ 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा के लिए दो डॉक्टर भी सेवा दे रहें।
Disha Bhoomi
