New Delhi – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों अप्रैल में शादी करने वाले हैं। इतना ही नहीं खबर ये भी आई थी कि दोनों ने अप्रैल में अपने-अपने काम से ब्रेक लिया है शादी के लिए। साथ ही कई बार दोनों की फोटोज वायरल हुईं कि दोनों शादी की तैयारी शुरू कर रहे हैं। अब इन खबरों पर खुद रणबीर कपूर ने अपना स्टेटमेंट दिया है। रणबीर का कहना है कि वह जल्द ही आलिया से शादी करने वाले हैं। हालांकि जब शादी की डेट को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही टेढ़ा जवाब दिया।
दरअसल, एनडीटीवी से बात करते हुए रणबीर ने कहा, मैं अभी मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शादी की डेट के बारे में नहीं बताउंगा, लेकिन आलिया और मैं जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब रणबीर के इस स्टेटमेंट से फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों शायद अप्रैल में ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
बता दें कि रणबीर से पहले उनकी बुआ रीमा जैन ने दोनों की शादी की खबर पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था, रणबीर और आलिया शादी तो करेंगे, लेकिन कब ये नहीं पता। अगर अप्रैल में दोनों शादी करते तो हमें पता होता। हम तैयारी कर रहे होते। हां अगर सच में ऐसा है कि दोनों शादी करने वाले हैं अप्रैल में तो ये हमारे लिए भी ये शॉकिंग खबर है।
आलिया और रणबीर ने हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म की शूटिंग दोनों ने साल 2018 से शुरू की थी और अब जाकर फिल्म की शूटिग खत्म हुई है।
मंगलवार को आलिया ने रणबीर के साथ फोटोज और वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इतना ही नहीं दोनों ने शूटिंग खत्म करने के बाद काशी के एक मंदिर में पूजा भी की। पोस्ट शेयर कर आलिया ने लिखा, हमने साल 2018 में शूटिंग शुरू की और अब फाइनली…ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) की शूटिंग खत्म हुई। मैं कबसे ये कहने का इंतजार कर रही हूं कि इट्स अ रैप (फिल्म की शूटिंग खत्म हुई)।